पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगीः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। देश भर में चल रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह योजना नागरिकों को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे उन्हें मुफ्त बिजली प्राप्त होगी।
उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक नागरिक पोर्टल पर जाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार की ओर से सब्सिडी एवं तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त होगी, जिससे प्रति वर्ष लगभग 15 हजार से 18 हजार रुपये की बचत होगी। साथ ही, अतिरिक्त बिजली को बिजली वितरण कंपनियों को बेचकर परिवार आय भी अर्जित कर सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा भी सब्सिडी दी जाएगी। सरकार सोलर पैनल स्थापना के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। एक किलोवाट सिस्टम के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए 60 हजार रुपये और 3 किलोवाट या अधिक के लिए 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, सस्ते ब्याज दरों पर बैंक ऋण की सुविधा भी दी जा रही है।