26 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

26 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 26 शोधार्थी को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में - इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से अक्षय धींगड़ा, एनवायरमेंटल साइंस से शशि, बायोटेक्नोलोजी से सोमबीर व पूजा, दृश्य कला से नीरू, आलोक कुमार, दीपांजलि दयाल व संदीप कुमार, संस्कृत से मंजू कुमारी, संगीत से रामदिया व चंचल, अंग्रेजी से अनिशा, लोक प्रशासन से निर्मला व ललित यादव, भूगोल से प्रियंका कुमारी, भाग्येश्वरी व प्रीति, अर्थशास्त्र से प्रिया, मैनेजमेंट से सुषमा, होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट से विकास, फोरेंसिक साइंस से दीक्षा ठाकुर, विधि विभाग से मोनिका गर्ग, मनी व सीमा, फार्मेसी से अजय तथा एजुकेशन से करुणा भारद्वाज शामिल हैं।