25 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

25 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 25 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में मैनेजमेंट से साक्षी शर्मा, ज्योति भटनागर तथा ज्योति, होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट से मनीषा, कामर्स से सुशीला, विधि विभाग से इज्जा व प्रियंका, राजनीति विज्ञान से मनीषा, भूगोल से महिमा, मनोविज्ञान से विनोद, फोरेंसिक साइंस से निधि, बॉटनी से दीपक कुमार व नीलम रानी, जेनेटिक्स से मनीषा, फूड टैक्नोलोजी से पूनम, बायोइंफोर्मेटिक्स से अलका, गणित से नीतू व सुनीता, फार्मेसी से देविंद्र कुमार व मीनाक्षी, इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग से नवनीत, बायोटैक्नोलोजी यूआईईटी से पंकज शर्मा, फिजिकल एजुकेशन से अन्नु कुमार, अंग्रेजी से ज्योति तथा हिन्दी से पिंकी देवी शामिल हैं।