कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 19 विद्यार्थी चयनित

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 19 विद्यार्थी चयनित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में हीरो मोटोकॉर्प ने विजिट की। बी.टेक मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ईसीई शाखाओं के 2023 से 2025 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस ड्राइव में कुल 80 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 19 छात्रों का चयन किया गया। चयनित छात्रों को हीरो मोटोकॉर्प के नीमराना, गुरुग्राम और धारूहेड़ा संयंत्रों में नियुक्ति दी जाएगी।

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से मानव संसाधन विभाग की अर्चना शर्मा और उनकी टीम ने चयन प्रक्रिया संचालित की। यूआईईटी के निदेशक प्रो. अश्वनी ढींगरा ने कंपनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने हीरो मोटोकॉर्प का धन्यवाद किया। टीपीओ अरुण कुमार ने कहा कि भविष्य में भी संस्थान प्रतिष्ठित कंपनियों को योग्य और कुशल छात्र उपलब्ध कराता रहेगा।