निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर में हुई 180 मरीजों की जांच

निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर में हुई 180 मरीजों की जांच

भिवानी, गिरीश सैनी। भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा समाज सेविका रमा देवी बगड़िया की स्मृति में 29 वां निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर स्थानीय श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 180 मरीजों की जांच की गई। 44 रोगियों को नेत्र ऑपरेशन (लेंस) के लिए चयनित किया गया। कैंसर स्क्रीनिंग में 52 मरीजों की ओरल जांच की गई। इस शिविर में भिवानी जिले के 20 गांवों के अलावा चरखी दादरी व जींद जिलों से भी मरीज जांच के लिए पहुंचे।

संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों की चिकित्सा एवं दवाओं की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लेंस प्रत्यारोपण निःशुल्क करवाया जाता है। नेत्र ऑप्रेशन के लिए मरीजों को भिवानी से गुरुग्राम अस्पताल तक ले जाने और वापस लाने का खर्च भी संस्था द्वारा वहन किया जाता है। इसके अलावा, 15 दिन की दवा एवं चश्मे भी निःशुल्क दिए जाते हैं।