एचडीएफसी बैंक की प्लेसमेंट ड्राइव में 165 छात्रों ने भाग लिया
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) द्वारा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न विषयों के 165 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस ड्राइव का उद्घाटन सीसीपीसी की निदेशक प्रो दिव्या मल्हान ने किया। भर्ती प्रक्रिया एचडीएफसी बैंक के अनुभवी पैनल द्वारा संपन्न की गई, जिसमें वरिष्ठ प्रबंधक राजिंदर जोधा, प्रबंधक अभय वर्मा, प्रबंधक मनोज काश्यान और प्रबंधक (एनआईआईटी) प्रतिभा शामिल रहे।
Girish Saini 


