राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण सुनाया गया।

तदुपरांत प्राचार्य डॉ. अनिल तनेजा ने वंदे मातरम के इतिहास से अवगत कराया और इसके प्रथम पद्यांश का अर्थ सहित भाव बताया। इसके बाद सभी ने राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गान किया और राष्ट्रीय प्रतिज्ञा भी ली। इस दौरान डॉ. रश्मि छाबड़ा, अनिला बठला, पूजा चावला, डॉ. सविता, डॉ. मनीष सहित अन्य मौजूद रहे।