एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर मनाया जाएगा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर मनाया जाएगा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सभी गांवों व वार्डों में योग जागरण यात्रा आजः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ‘‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग‘‘ की थीम पर किया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा ‘‘योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा‘‘ थीम पर सभी नागरिकों से नशा न करने की शपथ लेने का आग्रह भी किया जा रहा है।उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी है।

उपायुक्त ने कहा कि 19 जून को सभी वार्डों एवं गांवों में योग जागरण यात्रा निकाली जाएगी तथा 20 जून  को स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में सुबह 6 बजे योग मैराथन एवं 7 से 8 बजे तक योग पायलट रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के तहत आयुष विभाग द्वारा 16 से 18 जून तक योग सहायक, योग प्रशिक्षकों एवं योग संस्थाओं के सहयोग से स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर स्थित हॉकी ग्राउंड, व्यायामशालाओं, संस्थाओं एवं विभागों में योग प्रशिक्षण दिया गया।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल ने बताया कि योग प्रशिक्षण शिविर में सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, खेल विभाग एवं इच्छुक जनसाधारण को प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाया गया।