एमडीयू के 11 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

एमडीयू के 11 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 11 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।

 

परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में सिविल इंजीनियरिंग से विनीत कुमार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से नीरज कुमार, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से प्रतिभा, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस से रेखा रानी, लोक प्रशासन से कोमल यादव, सांख्यिकी से राजेश कुमार, फिजिक्स से हरिता कुमारी, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी से अफसरीन बानो, फिजिकल एजुकेशन से संदीप तथा लॉ विभाग से दीपाली शामिल हैं।