हरियाणा इतिहास कांग्रेस का 10वां वार्षिक अधिवेशन 8-9 नवम्बर को

हरियाणा इतिहास कांग्रेस का 10वां वार्षिक अधिवेशन 8-9 नवम्बर को

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा इतिहास कांग्रेस का 10वां वार्षिक अधिवेशन आगामी 8 और 9 नवम्बर को एमडीयू में होगा। इंडियन कौंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तथाइतिहास एवं पुरातत्व विभाग के सहयोग से आयोजित इस अधिवेशन का उद्देश्य हरियाणा के इतिहास और संस्कृति से संबंधित विविध पहलुओं पर शोध, संवाद और अकादमिक विमर्श को प्रोत्साहित करना है।

 

अधिवेशन की तैयारियों को लेकर हरियाणा इतिहास कांग्रेस के पदाधिकारियों और शिक्षकों की एक बैठक संयोजक डॉ. सज्जन कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें डॉ. अनिल यादव, डॉ. जयवीर सिंह धनखड़, डॉ. विकास पवार सहित अन्य मौजूद रहे।

 

इस अधिवेशन की अध्यक्षता इंडियन कौंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च (आईसीएचआर), नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. रघुवेन्द्र तंवर करेंगे। उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि तथा समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पुरातत्व के प्रख्यात विद्वान एवं भूतपूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. रवींद्र सिंह बिष्ट शिरकत करेंगे।

 

अधिवेशन के प्राचीन कालीन सत्र का अध्यक्षीय उद्बोधन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. संजय कुमार मंजुल, मध्यकालीन सत्र का उद्बोधन हैदराबाद विवि के प्रो. संजय सुबोध और आधुनिक सत्र का उद्बोधन इग्नू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर स्वराज बसु द्वारा किया जाएगा। इस दो दिवसीय अधिवेशन में देशभर से वरिष्ठ इतिहासकार, पुरातत्वविद, शोधार्थी और विद्यार्थी भाग लेंगे।