रक्तदान शिविर में 100 यूनिट एकत्रित

रक्तदान शिविर में 100 यूनिट एकत्रित

गोहाना, गिरीश सैनी। समाजसेवी स्व. किशन लाल सैनी की जयंती पर बुधवार को पानीपत रोड स्थित एसके ऑटोमोबाइल्स पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्यातिथि, गोहाना के एसीपी राहुल देव शर्मा ने विशिष्ट अतिथियों -दिल्ली के डीसीपी राजबीर मलिक, इंडो फार्म ट्रैक्टर के डीजीएम सरदार कर्मजीत सिंह व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सेल्स मैनेजर सिद्धार्थ शरण के साथ शिविर का शुभारंभ किया। शिविर की अध्यक्षता एसके ऑटोमोबाइल्स के एमडी व एसके फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र सैनी ने की।

 

रक्तदान शिविर में पीजीआईएमएस, रोहतक के ब्लड बैंक की टीम  ने 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया। अतिथियों ने बैज लगाकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।

 

रक्तदान को प्रोत्साहन देने के लिए सभी रक्तदाताओं को एक सौ रुपये का डीजल व पेट्रोल दिया गया। इस दौरान स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास, कृष्ण सैनी ट्रांसपोर्टर, ओम प्रकाश सैनी, राजेंद्र सैनी, रमेश सैनी, राहुल सैनी, डॉ महेंद्र सैनी, रामनिवास सैनी, महेंद्र सैनी आढ़ती सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।