युवा महोत्सव शंखनाद-6 के दूसरे दिन सांस्कृतिक उत्सव की गूंज

युवा महोत्सव शंखनाद-6 के दूसरे दिन सांस्कृतिक उत्सव की गूंज

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि में जारी तीन दिवसीय युवा महोत्सव शंखनाद-6 के दूसरे दिन रंग, संगीत और सांस्कृतिक उत्सव की गूंज रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी देव प्रसाद भारद्वाज, पार्षद सोनिया यादव, विनोद मित्तल, सुशील बदरवाल, सुनील जिंदल, जगदीश ग्रोवर, गायक राज महावर, संजीत सिरोहा, कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

प्रसिद्ध गायक राज महावर और संजीत सरोहा की मनमोहक प्रस्तुतियों पर विद्यार्थी देर तक थिरकते रहे। दूसरे दिन वन-एक्ट-प्ले, माइम, मिमिक्री, क्लासिकल डांस, सोलो डांस (फोक) फीमेल व मेल, ग्रुप डांस (सामान्य), इंडियन क्लासिकल म्यूजिक(वोकल व इनस्ट्रूमेंटल), तालवाद्य, लोकगीत (हरियाणवी व सामान्य), डिबेट - हिंदी व इंग्लिश, डाक्यूमेंट्री, शार्ट फिल्म, स्पॉट फोटोग्राफी, कोलाज, कार्टूनिंग, बेस्ट ऑउट ऑफ़ वेस्ट आदि विधाओं का आयोजन किया गया।

कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि भारत का भविष्य इन युवाओं के हाथों में है, जो न केवल शिक्षा बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इसी जोश और अनुशासन के साथ जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ें।