मंदिर से दानपात्र चुराने वाला काबू

मंदिर से दानपात्र चुराने वाला काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने मंदिर से दानपात्र चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।

प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी उप.नि. सुशील कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर 2025 को राहड़ रोड स्थित मंदिर से दानपात्र चोरी होने की शिकायत मिली, जिसके आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। जांच के दौरान मंदिर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। 10 नवंबर 2025 को आरोपी अजय उर्फ पंजाब निवासी लुधियाना को गिरफ्तार किया गया।