नॉर्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 11 जनवरी से
रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान एमडीयू में नॉर्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। ये प्रतियोगिता 11 से 17 जनवरी 2026 तक एमडीयू के सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में होगी, जिसमें एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज से संबद्ध नॉर्थ ज़ोन की विभिन्न विवि की महिला क्रिकेट टीमें भाग लेंगी।
खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। कुलसचिव डॉ कृष्णकांत उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। ये प्रतियोगिता 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी।
Girish Saini 

