कार्यशाला में विद्यार्थियों को दिया शैक्षणिक अवसरों, छात्रवृत्तियों, व्यक्तित्व विकास और विदेश में अध्ययन की तैयारी के लिए मार्गदर्शन

कार्यशाला में विद्यार्थियों को दिया शैक्षणिक अवसरों, छात्रवृत्तियों, व्यक्तित्व विकास और विदेश में अध्ययन की तैयारी के लिए मार्गदर्शन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, सामाजिक अध्ययन फाउंडेशन, एससी स्कॉलरशिप सेल और सामाजिक समरसता मंच के संयुक्त तत्वाधान में अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों के लिए 'विदेशी उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति और योजनाएं' विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक अवसरों, छात्रवृत्तियों, व्यक्तित्व विकास और विदेश में अध्ययन की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था।


कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे बड़ा वरदान है। इसका सर्वोत्तम उपयोग करके ही हम सामाजिक और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान दे सकते हैं। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन हमें यह सिखाता है कि उच्च शिक्षा प्राप्त करके किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है।


पहले सत्र में माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, ग्वालियर के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ. चंद्रशेखर मालवी ने 'विदेश में अध्ययन - क्या, क्यों और कैसे?' विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन दिया और विदेश में अध्ययन के महत्व, आवेदन प्रक्रिया तथा वैश्विक शिक्षा के अवसरों के बारे में जानकारी साझा की।


दूसरे सत्र में दिल्ली विवि के रामजस कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. शशि बाला ने राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति योजना पर प्रकाश डाला। तीसरे सत्र में, केंद्रीय विवि, हरियाणा के कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनूप कुमार तिवारी ने निजी, विदेशी सरकार और अंतर्राष्ट्रीय विवि छात्रवृत्तियों के अवसरों की जानकारी दी। चौथे सत्र में, सामाजिक अध्ययन संस्थान के निदेशक हरी सोवानी, सामाजिक अध्ययन संस्थान के एडवर्ड मेंधे, माइंडक्राफ्ट साइकोलॉजिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं निदेशक अविनाश मुले ने सामाजिक अंत:क्रिया एवं कल्याण पैमाना मूल्यांकन के माध्यम से विद्यार्थियों के अंतरव्यक्तिक कौशल और समग्र कल्याण को बढ़ाने के लिए कार्यशाला और मूल्यांकन प्रक्रिया प्रस्तुत की।


कार्यक्रम का समापन सत्र सीसीएस हरियाणा कृषि विवि, हिसार के कुलसचिव डॉ. पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 120 विद्यार्थियों की भागीदारी रही। समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। मंच संचालन डा. गीतू धवन व डा. पल्लवी ने किया।