नगर निगम में आयोजित समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की समस्याएं
मंगलवार को आई कुल 11 शिकायतों में से 6 का मौके पर समाधान।
रोहतक, गिरीश सैनी। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को समाधान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें नगर निगम आयुक्त ब्रह्मजीत सिंह रांगी, संयुक्त आयुक्त नवदीप सिंह, डीएमसी एवं नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने नगर निगम, रोहतक व नगर पालिका महम, सांपला व कलानौर में सचिव ने नागरिकों की समस्याएं सुनी।
समाधान शिविर में नागरिक प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनका अधिकारियों ने समाधान किया। मंगलवार को नगर निगम, रोहतक व नगर पालिका महम/सांपला/कलानौर में कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 6 का मौके पर समाधान करवाया गया तथा शेष आवेदन इसलिए लंबित रहे क्योकि सम्पत्ति से सम्बन्धित मामलों में अन्य व्यक्तियों का भी हिस्सा था जिनको नोटिस देकर कार्यालय में बुलाकर उनका समाधान जल्द ही किया जायेगा।
अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गौर से सुना। अधिकारियों ने नागरिकों से कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिक समस्या के फोटो या कोई ठोस सबूत जरूर लेकर आएं। नागरिकों का समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री, प्रॉपर्टी आईडी में किसी प्रकार की त्रुटि को दुरुस्त करवाने, प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई आदि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याएं रख सकते हैं, जिनका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
Girish Saini 


