डीसी कॉलेजिएट द्वारा ईको कोशिंएसनेस व सस्टेनेबल ग्रोथ पर ऑनलाइन कांफ्रेंस
 
                            जालन्धर: दोआबा कॉलेज कैम्पस स्थित डी.सी. कॉलेजिएट सी. सैक. स्कूल द्वारा कॉलेज के अंग्रेजी विभाग, एनजीओस दस्तक वैलउफैयर कोसिंल तथा ईको कलीनरस के सहयोग से इको कोशिंएसनेस व सस्टेनेबल ग्रोथ पर ऑनलाइन कांन्फ्रेस का आयोजन किया गया जिसमे जिसमें बतौर रिसोरसपर्सन- ओमिंदर दत्त- खेती विरासत मिशन ने उपस्थित डा. विनीत मेहता-स्कूल इंचार्ज, प्राध्यापकों और 178 पार्टीसिपेंटस को संबोधित करते हुए  सस्टेनेबल फूड व लाइफस्टाईल अपनाने के लिए बल दिया तथा सभी को जंक फूड, फ्रोजन फूड व नॉन सीजनल फूड से बचाव करने के लिए प्रेरित किया। 
डा. अरिविंद-ऐग्रो साईंटिस्ट आईआईटी सेस्टेनिबल ऐग्रीकल्चर के तहत टॉकसिक ऐग्रीकलचरल प्रेकिटिसिस को छोडऩे के लिए कहा क्योंकि उससे बायोडायर्वसिटी खत्म हो जाती है। प्रो. संदीप चाहल ने पंजाब के बडिय़ा वातावरण के सूचक- ईनवायरमेंट इंडीकेटर बर्डस- वीवर बर्ड, हाऊस सपैरो, ग्रीन बी ईटर, हुड़-हुड़ पंछी, ग्रे-इण्डियन हार्न बिल, बा•ा, और नीलकंठ पंछी के ईकोसिस्टम और किसानों की खेती में योगदान की जानकारी दी। डा. विनीत मेहता ने मॉडरेटर एवं होस्ट की भूमिका निभाते हुए बतौर फाऊँडर प्रेजीडेंट ईको कलीनरस की इनवायरमेंट सस्टेन एबिलिटी के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। 
डा. राकेश कुमार ने होस्ट की भूमिका बखूबी निभाई। विश्व ईन्वायरमेंट दिवस के पखवाड़े के तहत डी.सी. कालेजिएट स्कूल द्वारा ऑनलाईन कवि•ा टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें दसवीं, गियारवीं और 12वीं के 170 विद्यार्थीयों ने भाग लिया जिसमें एसएसएम कॉनवेंट स्कूल की सिमरन कौर ने प्रथम तथा डी.सी. कालेजिएट की सुप्रिया और सपना ने द्वीतीय व तृतिय स्थान प्राप्त किया। प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने रिसोर्स पर्सनस का हार्दिक धन्यवाद किया तथा विजयी विद्यार्थीयों को बधाई दी।  
 
                             
                 cityairnews
                                    cityairnews                                
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
