सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए एमडीयू में शुरू होगा 'कम्युनिटी एंगेजमेंट एंड सर्विस' कोर्स
पीजी के लिए 4-क्रेडिट और यूजी के लिए 2-क्रेडिट का कोर्स होगा।

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए शिक्षा को सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ने जा रहा है, जिसका निर्णय कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विवि आउटरीच कार्यक्रम सलाहकार समिति की 5 वीं वार्षिक बैठक के दौरान लिया गया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने युवाओं में परिवार, माता-पिता और समाज से बढ़ती दूरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज का युवा परिवार और सामाजिक जिम्मेदारियों से लगातार दूर होता जा रहा है। सामाजिक सरोकारों के प्रति उसकी रुचि में भी कमी आई है। यदि सामाजिक मुद्दों को शैक्षणिक पाठ्यक्रम का हिस्सा बना दिया जाए, तो युवा देश के विकास में रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने भी अपना सम्पूर्ण जीवन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने में समर्पित किया।
एनईपी-2020 की भावना के अनुरूप एमडीयू स्नातकोत्तर छात्रों के लिए 4-क्रेडिट और स्नातक छात्रों के लिए 2-क्रेडिट का 'कम्युनिटी इंगेजमेंट एंड सर्विस' पाठ्यक्रम शुरू करेगा, जिसके माध्यम से विद्यार्थी सामुदायिक स्तर पर विभिन्न सामाजिक कार्यों से जुड़ेंगे और उनमें सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी।
विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, स्नातकोत्तर विद्यार्थी 90 घंटे, जिसमें से 60 घंटे फील्ड वर्क और 30 घंटे रिपोर्ट तैयार करने में लगाएंगे। इसी प्रकार स्नातक विद्यार्थी 180 घंटे, जिसमें से 120 घंटे फील्ड वर्क और 60 घंटे रिपोर्ट लेखन में शामिल होंगे। प्रत्येक विद्यार्थी को संस्थान स्तर पर एक पर्यवेक्षक (सुपरवाइज़र) उपलब्ध कराया जाएगा और वह अपने कार्यक्षेत्र में मेंटर चुनने के लिए स्वतंत्र होगा।
विवि आउटरीच कार्यक्रम केंद्र की निदेशक प्रो. अंजू धीमान ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. हरीश कुमार, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, चीफ कंसल्टेंट यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम प्रो. राज कुमार, कोऑर्डिनेटर यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम प्रो. सुरेंद्र यादव, एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी, सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, एलपीएस बोसार्ड के प्रतिनिधि सन्नी निझावन, मासू ब्रेक्स के प्रबंध निदेशक मनीत कोहली, वैश्य ट्रस्ट भिवानी के कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ सहित विवि से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।