DISTRICT LEVEL CAMP UNDER MAHATMA GANDHI SARBAT VIKAS YOJANA (MGSVY) ON JUNE 20

Author(s): City Air News• ELIGIBLE BENEFICIARIES TO BE IDENTIFIED AT JASMINE PALACE IN SIDHWAN BET • MAXIMUM PEOPLE SHOULD ATTEND THIS CAMP TO AVAIL BENEFITS OF WELFARE SCHEMES: DEPUTY COMMISSIONER Ludhiana, June 18, 2019: For the identification...

DISTRICT LEVEL CAMP UNDER MAHATMA GANDHI SARBAT VIKAS YOJANA (MGSVY) ON JUNE 20
Author(s): 

• ELIGIBLE BENEFICIARIES TO BE IDENTIFIED AT JASMINE PALACE IN SIDHWAN BET
• MAXIMUM PEOPLE SHOULD ATTEND THIS CAMP TO AVAIL BENEFITS OF WELFARE SCHEMES: DEPUTY COMMISSIONER
Ludhiana, June 18, 2019: For the identification of eligible beneficiaries who can avail maximum benefits of Punjab government’s welfare schemes, the district administration would be organising a district level camp under Mahatma Gandhi Sarbat Vikas Yojana (MGSVY) at Jasmine Palace, Jagraon Road, Sidhwan Bet, on June 20, 2019.
Deputy Commissioner Ludhiana Mr Pradeep Kumar Agrawal informed that this camp would be attended by various government departments namely Welfare, water supply and sanitation, rural development and panchayats, PSPCL, labour, industries, lead bank, health and family welfare, food and civil supplies, employment generation and training, social security and women and child development, school education, etc. He informed that these departments would identify the eligible beneficiaries and would fill their forms on the spot so that maximum number of people can avail of government’s welfare schemes. Mr Agrawal has appealed to the residents to attend this camp in large numbers.
While providing further details, Mr Pradeep Kumar Agrawal stated that this scheme is aimed at the inclusive growth of the distressed sections of the society. It will be on the line of Antyodaya principles (Antyodaya’ means rise of the last person) and will be implemented in the state’s rural areas. MGSVY aims to translate the vision of inclusive development of the state into a reality by ensuring equitable access to benefits of all socio-economic development schemes for those who have been deprived such benefits. Although a large number of welfare scheme have been going on for years, there are a large number poor and distressed households to whom the benefits of these schemes have not reached. The goal of MGSVY is to identify such people and ensure that they get due benefits under various government schemes and programmes within 30 days.
He informed that people who can avail benefits under MGSVY include Farmers who have committed suicide because of debt, the family whose family members have died and the household expenses are running, Family member whose family is suffering from AIDS or cancer-related illnesses, Families of martyrs who are going through financial difficulties after being martyred, Whose children do not go to school, Family of freedom fighters, Homeless family, People suffering from intoxication, Families suffering from natural disaster, Unemployed people over 18 years old, orphan, third gender and beggar, Parents giving birth at home, Acid sufferers etc.
Hindi Translation:
महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कैंप 20 को
-सिद्धवां बेट के जैस्मीन पैलेस में की जाएगी योग्य लाभार्थियों की पहचान
-सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग कैंप में षामिल होंः डिप्टी कमिश्नर
लुधियाना, 18 जून, 2019: पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन लुधियाना की तरफ से योग्य लाभार्थियों की पहचान बड़े स्तर पर लगातार जारी है। इसी संबंधी जिला स्तरीय कैंप का आयोजन तारीख 20 जून को जैसमीन पैलेस, जगरांओं रोड, सिद्धवां बेट में किया जा रहा है।
डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस कैंप में भलाई विभाग, जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग, ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग, पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटड, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, लीड बैंक, सेहत और परिवार भलाई विभाग, खुराक और सिविल सप्लाई विभाग, रोजगार उत्पत्ति और प्रशिक्षण विभाग, सामाजिक सुरक्षा और महिला और बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, कानून और विधानक मामले विभागों सहित अन्य कई विभागों की तरफ से योग्य लाभार्थियों की पहचान करके मौके पर फार्म आदि भरवाए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। श्री अग्रवाल ने सभी योग्य लाभार्थियों को इस कैंप का लाभ लेने की अपील की है।
क्या है महात्मा गांधी सरबत विकास योजना?
इस योजना सम्बन्धित जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर श्री अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत उन लोगों की पहचान की जा रही है जो योग्यता होने के बावजूद किसी न किसी कारण के चलते सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं। योग्य व्यक्तियों को योजनाओं का बनता लाभ दिलवाने के मकसद के साथ पंजाब सरकार ने महात्मा गांधी सरबत विकास योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत जहाँ पंजाब सरकार ऐसे अनदेखे योग्य व्यक्तियों या परिवारों की खुद खोज करती है, वहीं 30 दिनों के अंदर -अंदर उन्हें सम्बन्धित योजना अधीन बनता लाभ देने की भी कोशिश की जाती है।
योजना के अंतर्गत गाँव स्तर पर गठित की समितियाँ गाँव में रहने वाले हरेक व्यक्ति, परिवार का सर्वे करती हैं, जिस दौरान देखा जाता है कि पंजाब या केंद्र सरकार की तरफ से चलाईं जा रही विभिन्न लोक कल्याण योजनाओं से कोई भी वचित तो नहीं है।
निम्न लिखित व्यक्ति, परिवार बन सकते हैं योग्य लाभार्थी
श्री अग्रवाल ने बताया कि इस योजना का लाभ वह व्यक्ति या परिवार ले सकते हैं जो किसी न किसी योजना के योग्य होने के बावजूद अभी तक इन योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। इनमें शामिल हैंः -
1. वह किसान का परिवार, जिसने कर्जे के चलते खुदकुशी कर ली।
2. वह परिवार जिसके एक मात्र कमाई वाले व्यक्ति की मौत हो गई और महिला घर का खर्च चला रही है।
3. वह परिवार जिसका कोई मैंबर भयानक बीमारियाँ जैसे एडस, कैंसर आदि के साथ जूझ रहा है।
4. उस सिपाही का परिवार जिस की मौत किसी जंग में हुई हो।
5. स्वतंत्रता संग्रामी का परिवार।
6. वह परिवार जिनके बच्चे स्कूल नहीं जाते।
7. बेघर परिवार।
8. जिस परिवार का कोई मैंबर मन्दबुद्धि या अपाहिज है।
9. वह बुजुर्ग जिसका परिवार नहीं और उसके पास सामाजिक सहारा नहीं है।
10. नशा पीड़ित व्यक्ति।
11. किसी दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवार।
12. 18 साल उम्र से अधिक के बेरोजगार नौजवान।
13. कुपोषण के शिकार बच्चे।
14. सिर पर मैला ढोहने वाले या सफाई कर्मी।
15. अनाथ, किन्नर (थरड जैंडर) और भिखारी आदि।
16. झुग्गियाँ झौंपड़ियों में रहने वाले परिवार।
17. दुत्कारे माता पिता और महिलाएं।
18. तेजाब पीड़ित।

Date: 
Tuesday, June 18, 2019